जैसा कि आप सब जानते हैं हम पिछले काफी वर्षों से प्रधानमन्त्री मोदी जी के आह्वान पर कंधे से कंधा मिलाकर बेटी बचाव और बेटी पढ़ाओ के नारे पर जागरूकता में निकल पढ़े हैं और इससे काफी स्तर पर विकास की आंधी आई है | इसके सकारात्मक परिणाम भी निकल कर आये हैं और बेटियाँ अब घर से निकल कर पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर बन रही हैं, अब वह अंगूठा छाप औरत नहीं बल्कि एक जोशीली पढ़ी लिखी नारी बन कर उभरी हैं, लेकिन कहते हैं न अच्छाई और बुराई साथ साथ सामान्तर चलते हैं उसी हिसाब से इसके सकारात्मक एवं नकारात्मक परिणाम भी निकल कर आये हैं, उससे पहले मै ये पुरुषों को जागरूक करना चाहूँगा क़ी यदि आपके घर की स्त्रियाँ कहीं न कहीं कारोबार या नौकरी पेशे में हैं तो घर के कार्यों में उसका हाथ बटाने में संकोच न करें | आपके घर की सशक्त नारी को आपकी और से मानसिक बल की भी जरूरत रहती है और अगर ये उसे समय समय पर मिलता रहे तो आपके परिवार की सुख समृद्धि में चार चांद लग जाते हैं |
इसी विषय पर के जागरूकता कविता आपके सामने रखी जा रही है |
लड़ो अनपढ़ता से,
इसी विषय पर के जागरूकता कविता आपके सामने रखी जा रही है |
लड़ो अनपढ़ता से,
पढ़ो आगे बढ़ो प्रगति पथ पर,
मर्यादा का तुम ध्यान रखना ।
ओ मेरे देश की नारी,
कर ले अब तू अब तैयारी,
हर हाल में भारत का मान रखना ।
न डरना पाबंदियों से,
रखकर सभी को अपने साथ,
अब शक्ति के रूप में है दिखना ।
सशक्त हो आगे आकर,
निर्णय लेने की ताकत पा कर,
नया इतिहास है अब तूने रचना ।
0 Comments