माँ ने दिया जन्म ,माँ ही करें संहार
माँ तो एक पहेली , महिमा अपरम्पार
माँ के दर्द को करो महसूस
माँ न हो कभी मायूस
माँ को दे दो खुशियाँ अपार
माँ तो एक पहेली ,महिमा अपरम्पार
हड्डियों के बुत थे पैदा हुए
इंसान बनने का सपना किया साकार
माँ तो एक पहेली , महिमा अपरम्पार
0 Comments