हर माँ से है गुजारिश


 

नन्हें की माँ से है आज एक गुजारिश

ज्यादा कुछ नहीं बस एक छोटी सी सिफारिश

आज से एक नवजीवन की शुरुआत करे

वर्षगांठ के साथ कुछ और बातें याद करे


बच्चे का पालन बहुत बड़ी उपाधि है

किसी ने निभाई पूरी तो किसी ने निभाई आधी है

उसे ऐसे ऐसे संस्कार सिखाना

सफल हो उसका इस धरा पर आना


उसकी सोच को तुम शिखर तक पहुँचाना

सीख ले वो हर बाधा को पार कर जाना

ऐसे ऐसे वो प्रयास करे

खुद भी हो विकसित , समाज का भी विकास करे


कर्मों से समाज की शान बने

आपके गर्व का प्रमाण बने

माँ की उपाधि बहुत बड़ी जिम्मेदारी है

पर आजकल दुनिया इससे भागती जा रही है


इरादा नहीं किसी अच्छी माँ पर कटाक्ष करूँ

पर कोशिश है कि सोई माँ को जगाने का प्रयास करूँ

आज की पीढ़ी आधुनिक होती जा रही है

हमारी सभ्यता को डुबोती जा रही है


बन जाये आपका नन्हा कुल का वारिस

ज्यादा कुछ नहीं बस एक छोटी सी सिफारिश है

आज से एक नवजीवन की शुरुआत करे

हर वर्षगांठ पर ये सब बातें याद करे

Post a Comment

0 Comments